

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा पड़ोसी श्रीलंका ने मंगलवार रात टीम इंडिया को एशिया कप के मैच में पटखनी दे दी। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार यह दूसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत को हरा दिया था। पाकिस्तान से हार के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ नहीं सीखा। श्रीलंका को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया। इसी के साथ टीम इंडिया के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। श्रीलंका ने मंगलवार को खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका ने जब मैदान में विजय शॉट खेला तब उसके बल्लेबाज मैदान में ही जश्न मनाते हुए नजर आए। इस दौरान क्रीज पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और गेंदबाज अर्शदीप मायूस होकर देखते रहे। पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय प्रशंसकों का सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिला। अब कई चमत्कार एक साथ हो जाएं तभी भारत खिताबी मुकाबला खेल सकता है । आइए जानते हैं यह कैसे संभव होगा। भारत अपने आखिरी सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान को हराए। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराए, अफगानिस्तान की टीम भी पाकिस्तान को हराए ये सब होने के बाद श्रीलंका 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहेगी। भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो-दो पॉइंट्स होंगे। इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी। फिलहाल ऐसा चमत्कार होता दिख नहीं रहा है।