Lakhimpur Kheri: BJP MLA Arvind Giri passed away due to heart attack
लखीमपुर खीरी के गोला से विधायक अरविंद गिरी का चलती कार में हाईटेक से मौत

लखीमपुर खीरी के गोला से विधायक अरविंद गिरी का चलती कार में हाईटेक से मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक बने अरविंद गिरि की मौत हो गई है। वह लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी उन्हें चलती गाड़ी में हीं हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
बता दें कि लखीमपुर खीरी के गोला से अरविंद गिरी पांचवीं बार विधायक बने थें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है, मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें।