शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

UK PM Election Results 2022: Liz Truss or Rishi Sunak to be announced as UK’s next PM

ब्रिटेन में लिज ट्रस का पीएम बनना तय, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हुए पीछे, दो महीने चला कैंपेन

UK PM Election Results 2022 Liz Truss or Rishi Sunak to be announced as UK's next PM
UK PM Election Results 2022 Liz Truss or Rishi Sunak to be announced as UK’s next PM
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

2 महीने बाद आज ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चेहरा सामने आ जाएगा। कुछ समय बाद ही ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के नाम का एलान किया जाना है। 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था। जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की रेस में पांच राउंड की प्रक्रिया को पार कर मुख्य मुकाबला ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच है। बोरिस जॉनसन कैबिनेट में ऋषि वित्त मंत्री जबकि लिज ट्रस विदेश मंत्री रह चुकी हैं। भारतीय मूल का ब्रिटेन का पहला प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के चलते शुरुआत में ऋषि सुनक ने अपनी लोकप्रियता को खूब भुनाया लेकिन जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ा दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर किए गए सर्वों में लिज ट्रस हर बार ऋषि सुनक पर भारी पड़ती नजर आईं। 46 साल की लिज ट्रस का प्रधानमंत्री बनना तय है। इसका एलान भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे होगा। लिज बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में उनकी एप्रोच कभी डिफेंसिव नहीं रही। लिज ने लगभग सभी सर्वों में सुनक को पटखनी दी है। ऐसे में अब सुनक ने कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री की दौड़ में हार जाते हैं तो वह अगली सरकार का समर्थन करेंगे। उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से था। पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की। एक सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: