

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज पूरे देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
हर साल 5 सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देशभर के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 46 शिक्षकों को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया। जिन्हें आज शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जोशी नैनीताल में प्रतापपुर-चकालुआ स्थित एसडीएस राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। जबकि प्रदीप नेगी हरिद्वार के बीएचईएल इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। दोनों शिक्षक पूर्व में आईसीटी पुरस्कार भी जीत चुके हैं।