

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के लक्ष्य से आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले वे मीडिया से भी मुखातिब हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से बात की है…मैं दिल्ली जाऊंगा, जहां मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलूंगा और शाम को राहुल गांधी से भी मिलूंगा।
बता दें कि आठवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से नितीश कुमार का यह पहला दिल्ली का दौरा है। नीतीश कुमार सात सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे।