Video: Team India’s outing for ‘some surf, sand and beach volley’ in UAE

Video Team India’s outing for ‘some surf, sand and beach volley’ in UAE

Video Team India's outing for 'some surf, sand and beach volley' in UAE

Video Team India's outing for 'some surf, sand and beach volley' in UAE

यूएई एशिया कप में भाग लेने गई टीम इंडिया के खिलाड़ी समुद्र में मस्ती करते हुए दिखाई दिए, देखें वीडियो

Video Team India's outing for 'some surf, sand and beach volley' in UAE
Video: Team India’s outing for ‘some surf, sand and beach volley’ in UAE
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज का क्रिकेट खेल के साथ चकाचौंध भरा भी हो गया है। ‌अगर हम बात करें इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तो उनके पास बंगला, इंपोर्टेड गाड़ियां, कई कंपनियों में शेयर और खुद का बिजनेस भी चल रहा है। अब पहले जैसी क्रिकेट नहीं रह गई है। जैसे ही किसी खिलाड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री होती है वैसे ही वह करोड़ों में खेलने लगता है। इसके साथ अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी विदेश दौरे में गए हो तो वह महंगी खरीदारी के साथ मौज मस्ती करना भी नहीं भूलते हैं। ‌ इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में एशिया कप टूर्नामेंट में खेलने गई हुई है। क्रिकेट के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई में समुद्र के किनारे मस्ती भी करते हुए दिखाई दिए। शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया।

इसमें ओपनर केएल राहुल और अर्शदीप सिंह सर्फिंग कर रहे हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा बोटिंग का मजा ले रहे हैं। वहीं चहल-अश्विन पैडल बोट चला रहे हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली सहित टीम के अन्य खिलाड़ी बीच पर वॉलीबॉल भी खेल रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप सिंह की एंट्री होती है, फिर विराट कोहली लाइफ जैकेट पहनते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। ‌

Leave a Reply

%d bloggers like this: