शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन बने इंटरनेशनल कंपनी स्टारबक्स के सीईओ

Laxman Narasimhan is Starbucks New CEO
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिग्गज इंटरनेशनल कंपनी स्टारबक्स के मैनजमेंट ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने का एलान किया है। 1993 से 2012 तक नरसिम्हन ने मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म McKinsey में काम किया है । गूगल, ट्विटर और IBM जैसी बड़ी कंपनियों के बाद भारतीय मूल के CEO की फेहरिस्त में एक और नाम शानिल हो गया है। नरसिम्हन 1 अप्रैल 2023 तक स्टारबक्स के इंटरिम CEO हॉवर्ड शुल्त्स के साथ काम करेंगे। इसके बाद वह CEO का रोल निभाएंगे। स्टारबक्स की चेयरपर्सन मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि कंपनी को अपना अगला सीईओ बनाने के लिए एक असाधारण व्यक्ति मिला है, क्योंकि नरसिम्हन एक टेस्टेड लीडर हैं। हॉब्सन ने कहा, ‘हमने नए सीईओ की सहायता के लिए शुल्त्स को अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के रूप में बने रहने के लिए कहा है। नरसिम्हन एक अप्रैल को सीईओ के पद को संभालेंगे। नरसिम्हन ने पुणे विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन बिजनेस स्कूल चले गए थे। यहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है। पुणे में जन्मे नरसिम्हन ने जर्मनी में मास्टर्स की पढ़ाई की है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: