सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

53 साल पहले आज के दिन अमेरिका में रुपए निकालने वाली ‘एटीएम’ की शुरुआत हुई थी

The World’s First ATM – 53 Years of Financial Technology Innovation and Counting
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज पूरे दुनिया भर में सभी छोटे बड़े शहरों में आपको एटीएम मशीन दिखाई पड़ जाएगी। इस एटीएम मशीन की 53 साल पहले आज के दिन 2 सितंबर 1969 में अमेरिका में शुरुआत हुई थी। ‌यह ATM न्यूयॉर्क के रॉकविल सेंटर में लगाया गया था। केमिकल बैंक का यह ATM इतना सफल हुआ कि इसे बनाने वाली कंपनी डॉक्यूटेल ने अगले 5 साल में 70% ATM मार्केट पर कब्जा कर लिया था। इस ATM को डोन वेत्जेल ने बनाया था। इस मशीन में उपभोक्ताओं को सिर्फ कैश मिलता था, बिल या रशीद की शुरुआत नहीं हुई थी। इस मशीन की शुरुआत से पहले केमिकल बैंक ने विज्ञापन दिया था कि 2 सितंबर को हमारा बैंक 9 बजे खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा। केमिकल बैंक के इस ATM मशीन को डॉक्यूलेटर का नाम दिया गया था। हालांकि शुरुआत में इससे सिर्फ पैसे निकलते थे। बाद में जमा और ट्रांसफर भी होने लगे। भारत में पहला एटीएम 1988 में मुंबई में लगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: