रविवार, अप्रैल 2Digitalwomen.news

कल्याण चौबे बने एआईएफएफ के नए अध्यक्ष

Kalyan Chaubey elected AIFF president with landslide win over Bhaichung Bhutia
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी भाईचुंग भूटिया को हराकर कल्याण चौबे एआईएफए के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
बता दें कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के 85 साल के इतिहास में पहली बार किसी पू्र्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना गया है। कल्याण चौबे मोहन बागान और पूर्वी बंगाल के पूर्व गोलकीपर रहे हैं। 45 वर्षीय चौबे ने भाईचुंग भूटिया को 33-1 के अंतर से हराया। इसकी उम्मीद पहले की जा रही थी, क्योंकि राज्य संघ से बनी 34 सदस्यीय मतदाता सूची में कई लोग पूर्व कप्तान भूटिया के समर्थन में नहीं थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: