

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल में अब देश में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से सस्ते हो गए हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी की है। दिल्ली (Delhi) में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत गुरुवार से पहले 1976.50 रुपये थी। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 की कटौती के बाद अब 1976.50 रुपये में मिलेंगे।
हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पहले के दाम पर ही मिलेंगे। फिल्हाल दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है। पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।