सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

विश्व युवा मॉडल संयुक्त राष्ट्र (WYMUN) 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जहानाबाद के आभाष!

Jehanabad’s Abhash to represent India at World Youth Model United Nations (WYMUN) conference in Bangkok
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन के संयुक्त तत्वाधान में भविष्य के प्रतिनिधि को तैयार करने के उद्देश्य से 4 से 7 नवंबर 2022 तक बैंकॉक थाईलैंड में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जो विचारों को आदान प्रदान करने के लिए युवा नेताओं और परिवर्तन निर्माता के लिए वैश्विक पटल पर एक मंच देने का भी कार्य करेगा ताकि भविष्य में वह और सबसे चुनौतीपूर्ण वैश्विक मुद्दों को हल करें.

इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ राजनायक के रूप में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन सम्मेलन के द्वारा जहानाबाद जिले के लाल आभाष कुमार को भी आमंत्रित किया गया है जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है, ज्ञात हो कि आभास अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से कोरोना काल से लेकर अब तक छात्र छात्राओं के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य करते रहतें हैं , इनके सामाजिक कार्यों से जिले का नाम न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन होता है!

Leave a Reply

%d bloggers like this: