Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

देहरादून में बारिश का कहर: मकान ढहने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत, सड़कों पर जलभराव, राहत-बचाव कार्य जारी

Dehradun: Child among 3 dead after house collapses in Rajpur due to heavy rains
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रविवार से शुरू हुई लगातार बारिश ने एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक तबाही मचा दी है। देहरादून में भारी बारिश आफत लेकर आई। सबसे अधिक असर राजधानी देहरादून और मसूरी में हुआ है। हर ओर बारिश का कहर देखा जा रहा है। देहरादून में रात भर मूसलाधार बारिश होती रही। जो अभी तक जारी है। भारी बारिश के कारण देहरादून के चार्ट बांग्ला राजपुर रोड पर एक मकान ढह गया। मलबे में दो महिलाएं और एक बच्चा दब गया। जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सूचना पर राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और जिलाधिकारी सोनिका भी घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

Dehradun: Child among 3 dead after house collapses in Rajpur due to heavy rains

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तक तीनों को मलबे से निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी। लगातार हो रही बारिश से देहरादून में जगह-जगह जलभराव हो गया है और कई जगह नुकसान की भी खबर है। रविवार से हो रही बारिश की वजह से मसूरी का कैम्पटी फॉल फिर विकराल हो गया है। पिछले 16 घंटे से अधिक समय से हो यहां रही मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण कैम्पटी फॉल सहित सभी बरसाती नाले उफान पर हैं। वहीं यूपी में भी गंगा-यमुना खतरे के निशान पर है। जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारी के साथ सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़