CWC meeting: Congress Presidential election on Oct 17, results on Oct 19
CWC meeting Congress Presidential election on Oct 17, results on Oct 19

CWC meeting Congress Presidential election on Oct 17, results on Oct 19
लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने पार्टी में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तारीखों का किया एलान

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लंबे इंतजार के बाद आज कांग्रेस की ओर से अच्छी खबर आई । पार्टी ने अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने तारीखों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी। रविवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी दी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस चुनाव शेड्यूल पर सहमति जताई। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकेगा। केवल हमारी पार्टी में यह लोकतंत्र है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था। बताया जा रहा था कि सोनिया गांधी ने उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार रहने को कहा था, लेकिन गहलोत ने अगले ही दिन ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था। पिछले बुधवार को उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की बागडोर संभालने के लिए मनाने का अंतिम समय तक प्रयास करेंगे। बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और आनंद शर्मा मौजूद थे। पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।