सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Viral News: Internet in Awe at Cats Traveling the World With Owners

यह परिवार अपने साथ पालतू बिल्लियों को भी दुनिया की सैर कराता है, सोशल मीडिया पर भी छाया

Viral News Internet in Awe at Cats Traveling the World With Owners
Viral News: Internet in Awe at Cats Traveling the World With Owners
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पालतू जानवरों से बेपनाह प्यार करते हैं। जब वे बाहर जाते हैं तब अपने साथ पालतू जानवरों को भी ले जाते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें साथ नहीं ले जा पाते हैं। ‌ लेकिन एक फैमिली ऐसी है जो अपने पालतू जानवरों को पूरी दुनिया घुमाती है। ‌‌‌‌ पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब चर्चा में रही। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक प्रेमी जोड़ा अपनी बिल्लियों को साथ लेकर दुनिया घूमता है। 5 लोगों का यह साहसी परिवार इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय है। जोड़े और इनकी बिल्लियों ने अब तक टाइम्स स्क्वायर से लेकर पेरिस टॉवर तक की यात्रा साथ की है। हालांकि हमारे देश में भी कई डॉग, बिल्ली प्रेमी मिल जाएंगे। ‌ अभी कुछ महीने पहले एक व्यक्ति उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम में अपने कुत्ते को लेकर दर्शन करने पहुंचा था। हालांकि इस व्यक्ति के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर मंदिर समिति ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: