Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 28th August 2022
आज का पंचांग


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 28 अगस्त 2022
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – पू.फा.
योग – सिद्ध
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:39
🌞पाक्षिक सूर्य— मघा नक्षत्र में
🌹आज का व्रत व विशेष:- भाद्रीरवि व्रत ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- हरितालिका तीज व चतुर्थी चन्द्र (चौरचन) – मंगलवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
राजा शान्तनु के कुल पुरोहित देवापि थे ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:26 से 1:36 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 4:44 से 6:21 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
झुककर जो मिलता है निश्चित ही उसका कद सामने वाले से बड़ा होता है ।