

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार देर रात तक सियासी हलचल मची रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हजारों समर्थकों की भीड़ जमा है। अब सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी रद करने संबंधी नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है। आज किसी भी समय निर्वाचन आयोग यह आदेश जारी कर सकता है। बता दें कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक की रद कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर मंत्रणा के बाद उन्होंने ये कार्रवाई की है। इधर मुख्यमंत्री हाउस में रातभर विधायकों की काउंटिंग होती रही। महागठबंधन की तरफ से सीएम निवास पर सुबह 11 बजे एक बैठक बुलाई गई है। लगातार हो रही इस बैठक को महागठबंधन की एकजुटता से भी देखी जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री और अन्य नेता रोज बुलाकर क्रॉस चेक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक की जाती है तो उन पर केस दर्ज करने का भी फैसला लिया जा सकता है।