शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

Chennai: Drunk man delays Dubai-bound IndiGo flight with hoax bomb threat

शराब के नशे में बम होने की पुलिस को दी सूचना, दुबई जा रही इंडिगो फ्लाइट समय पर नहीं भर सकी उड़ान

Chennai Drunk man delays Dubai-bound IndiGo flight with hoax bomb threat
Chennai: Drunk man delays Dubai-bound IndiGo flight with hoax bomb threat
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

चेन्नई एयरपोर्ट पर आज सुबह एक व्यक्ति ने शराब के नशे में बम की झूठी अफवाह फैला दी, जिसकी वजह से इंडिगो फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकी। ‌चेन्नई से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार को देरी से उड़ेगी । फ्लाइट को सुबह 7.20 बजे उड़ान भरनी थी। लेकिन एक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों को दुबई जाने से रोकना चाहता था। उसने नशे में धुत्त होकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके फ्लाइट में बम होने का दावा किया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट में बम ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन कोई बम नहीं मिला। अब ये फ्लाइट शाम तक टेक-ऑफ करेगी। वहीं, पुलिस ने कॉल ट्रेस करके व्यक्ति की पहचान की और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: