सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों बाद आया होश, प्रशंसकों ने जताई खुशी

Raju Srivastav regained consciousness and showed signs of recovery After 15 days
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

15 दिनों के बाद देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। उसके बाद उनके परिवारीजनों और प्रशंसकों में खुशी का माहौल है। ‌राजू को आज सुबह होश आ गया है। राजू बीते 15 दिनों से एम्स में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है। हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे। हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है। राजू श्रीवास्तव के यारों पीआरओ अजीत सक्सेना ने कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है।’ राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है। राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की सांस ली है। हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे। हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है । बता दें कि राजधानी दिल्ली में 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: