बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

आर्थिक तंगी में जी रहे सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली को मिला नौकरी का ऑफर

Sachin Tendulkar’s friend Vinod Kambli, living in financial crisis, got job offer
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

90 के दशक में मुंबई से दो दोस्तों ने एक साथ क्रिकेट की पारी शुरू की थी। दोनों ही टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज माने जाते थे। इन दोनों का नाम है सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली। दोनों ही मुंबई में साथ पढ़े एक साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। सचिन और कांबली ने अपने बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए। लेकिन टीम इंडिया में सचिन अपने जिगरी दोस्त कांबली से आगे निकल गए और बल्लेबाजी के नए इतिहास रिकॉर्ड बनाए। विनोद कांबली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के करीब 9 साल बाद भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं उनके दोस्त विनोद कांबली गुमनामी आर्थिक तंगी में जी रहे हैं। 3 दिन पहले एक इंटरव्यू में कांबली ने कहा था कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उन्हें सचिन से कोई उम्मीद नहीं है। उसके बाद अब विनोद कांबली को एक लाख रुपए महीने की नौकरी का ऑफर मिला है। महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन संदीप थोराट ने अपनी कंपनी सह्याद्री उद्योग समूह के फाइनेंस डिपार्टमेंट में 1 लाख रुपए महीने की सैलरी की जॉब ऑफर की है। कांबली ने अभी तक ऑफर पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: