बिहार में सीबीआई ने आरजेडी के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई

CBI raids 2 RJD leaders in land-for-jobs scam in Bihar ahead of show of strength
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार में आज विधानसभा के विशेष सत्र से पहले सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं के ठिकानों पर छापे मार छापामार शुरू कर दी है।
आरजेडी के कोषाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें मौजूद हैं। राजद ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसी कार्रवाई करवा रही है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार देने से जुड़ा है। उधर, खनन घोटाला मामले में दिल्ली, झारखंड और तमिलनाडु समेत देश में 17 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें छापे की कार्रवाई कर रही हैं। दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई‌। इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी‌। ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी।

https://anchor.fm/s/757d8eb0/podcast/rss

Leave a Reply

%d bloggers like this: