शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

टिकटॉक स्टार और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन

BJP leader and actress Sonali Phogat dies of heart attack in Goa’s Anjuna Beach
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय जनता पार्टी के नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की 42 साल की आयु में हार्ट अटैक से गोवा में मौत हो गई है। सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी चर्चित रही थीं। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा है। बता दें कि सोनाली फोगाट पिछले साल सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आई थी। शो के दौरान वो अपनी बयानों को लेकर काफी चर्चा में रही थी। हालांकि वो गेम जीत नहीं पाई थी। वहीं, सोनाली ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि वो इसमें हार गई थी। सोनाली फोगाट ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री लिया था। उन्होंने प्रभात खबर के साथ एक इंटरव्यू में सलमान खान की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, मैं तो सलमान खान की वजह से ये शो देखती हूं। उनको देखना बहुत अच्छा लगता है। उनकी हंसी बहुत खास है। जब फ्लोर पर वो लोट लोट के हंसते हैं तो मेरा मन करता है वो सारा दिन चलता रहे। उनको 24 घंटे देख सकती हूं। एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं होउंगी। गोवा पुलिस उनकी मौत के पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: