पटना में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षक कैंडीडेट्स पर पुलिस ने की लाठियों की बौछार


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार की राजधानी पटना में आज दोपहर पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षक कैंडीडेट्स पर लाठियों की बौछार कर दी । एटीएम एडीएम केके सिंह ने भी पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी। इतनी लाठियां मारीं कि एक प्रदर्शनकारी का खून बहने लगा। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया।
बता दें कि करीब 5 हजार सीटीईटी और बीटीईटी पास कैंडिडेट डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पटना जिलाधकारी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनात थी। कैंडिडेट्स बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियों की बौछार कर दी।