

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अब नए विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने पिछले दिनों ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली कंपनी जोमैटो का विज्ञापन किया है। एक्टर ऋतिक रोशन इस विज्ञापन में लंबी दाढ़ी रखते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन कह रहे हैं, “थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया”। इसी के बाद उज्जैन मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन और जोमैटो कंपनी पर कड़ा एतराज जताया है। पुजारियों का कहना है कि जोमैटो और ऋतिक रोशन ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जोमैटो कंपनी और ऋतिक रोशन से इस विज्ञापन पर माफी मांगने की मांग की है। पुजारी ने कहा कि महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को हर रोज निशुल्क भोजन और प्रसाद दिया जाता है, यहां से कोई भी थाली की डिलीवरी नहीं की जाती है। बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन और प्रसाद लेने पहुंचते हैं। मंदिर समिति की ओर से फ्री खाने का इंतजाम किया जाता है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।