
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
9 दिन पहले 11 अगस्त रक्षाबंधन के दिन बॉलीवुड की दो फिल्में पहली आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और दूसरी अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और अक्षय कुमार को बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। इसके बाद आमिर और अक्षय कुमार को बड़ा झटका भी लगा। आखिरकार आज अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म फ्लॉप होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आज अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘कटपुतली’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने सभी बातों का बेबाकी से जवाब दिया। अभिनेता ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस पर बात की । अक्षय ने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि ऑडियंस को फिल्मों में क्या चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी फिल्मों की नाकामयाबी के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। अक्षय ने कहा, हमारी कमी की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरी गलती की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे कुछ बदलाव करने होंगे। मुझे समझना होगा कि ऑडियंस क्या चाहती है। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने पर किसी दूसरे को ब्लेम क्यों करना बल्कि मैं खुद को इस चीज का दोषी मानता हूं। बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की इस साल तीनों फिल्में, पहले बेलबॉटम, पृथ्वीराज चौहान और अब रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं कर सकी हैं। अक्षय कुमार को 2 सितंबर से रिलीज होने वाली फिल्म कटपुतली का इंतजार है।