मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती में भीड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके कल देर रात विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय हुई भारी भीड़ के दबाव के कारण बड़ा हादसा हो गया।
इस हादसे में भीड़ के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 6 घायल बताए गए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वर्ष में सुबह 1.55 बजे एक बार होने वाली मंगला आरती के लिए हजारों भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंच गए। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना अधिक लोग होने के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी, पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणि बिहार कालोनी निवासी व मूल निवासी जबलपुर के राम प्रसाद विश्वकर्मा (65) की मौत हो गई।