रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

सोमालिया के मोगादिशु में आतंकियों ने होटल में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत

Somalia At least 12 killed in siege of Mogadishu's Hayat Hotel
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अफ्रीका के देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार की देर रात होटल हयात में आतंकियों ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकियों की फायरिंग में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। पहले हयात होटल के बाहर खड़ी 2 कारों में ब्लास्ट हुए। इसके बाद आतंकी होटल में घुसे और लोगों के बीच फायरिंग शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हमले में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद घायल हुए हैं। फिलहाल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने होटल की इमारत में घुसने से पहले उसके बाहर धमाके किए। शनिवार तड़के भी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आखिरी बंदूकधारियों को घेरने की कोशिश की, जो ऐसा माना जा रहा है कि होटल में छिपे हुए हैं। अभी यह साफ नहीं है कि होटल की ऊपरी मंजिल पर कितने आतंकवादी अब भी मौजूद हैं। आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब उन जगहों पर अक्सर हमले करता है जहां सरकारी अधिकारी जाते हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: