
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पिछले 10 घंटों से लगातार चल रही सीबीआई की जांच में कई तरह के सवालों के बौछार किए गए। सिसोदिया के अवासा सहित 21 अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में क्या कुछ हुआ, इसका जवाब जब फाइनल सीबीआई अपनी रिपोर्ट सौपेगी तो पता चलेगा लेकिन इतना जरुर है कि मनीष सिसोदिया के लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर ली गई। फिर उनके कार की भी तालाशी ली गई।
इसके बाद जो खबर आ रही है उसके अनुसार, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के भी नाम हैं। इसके अलावा 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं। सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी आरोप लगा है।

सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन और खामियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके एक महीने बाद ये छापेमारी की गई है।