शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

महाराष्ट्र के रायगढ़ की नदी में मिले दो संदिग्ध नाव, नाव पर भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Maharashtra: 2 boats with AK 47 & gelatin found in Raigarh, high alert declared
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस नाव में एके-47 राइफल, कुछ राइफलें व भारी संख्या में कारतूस मिलने की खबर है। इस घटना के बाद रायगढ़ जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दो संदिग्ध नाव लावारिस मिली हैं। इनमें से एक में ये हथियार मिले हैं। इन नावों में कौन सवार होकर आया और ये कहां से आई, इन बातों की पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: