

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में आरजेडी के साथ सरकार चला रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश ने पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से मुलाकात की। लालू यादव को सेहतमंद रहने की शुभकामना देते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें फूल दिया। इस दौरान लालू के छोटे बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेज प्रताप भी मौजूद रहे। राबड़ी देवी के साथ मीसा भारती भी रहीं। बता दें कि 70 के दशक में बिहार में लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और शरद यादव ने एक साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। तभी से इन चारों नेताओं की दोस्ती शुरू हुई थी। हालांकि बाद में रामविलास पासवान ने अपनी अलग लोक जनशक्ति पार्टी बनाई। वहीं नितीश ने जेडीयू और लालू ने आरजेडी पार्टी की स्थापना की। शरद यादव अभी कुछ साल पहले तक जेडीयू में ही थे लेकिन पार्टी में अनबन होने की वजह से हो अलग हो गए। कुछ समय से शरद यादव राजनीति में सक्रिय नहीं है। इन चारों नेताओं में से अब रामविलास पासवान इस दुनिया में नहीं है।