गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Amul hikes milk prices by Rs 2 per litre: अमूल और मदर डेरी कंपनी ने दिया आम आदमी को बड़ा झटका, महंगे किए दूध के दाम

Amul hikes milk prices by Rs 2 per litre
Amul hikes milk prices by Rs 2 per litre
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में बढ़े हुए जीएसटी का असर अब रोजमर्रा की चीजों पर अब दिखने लगा है। पिछले महीने से दूध और दूध से बने हुए प्रोडक्ट पर लगाए गए जीएसटी के बाद अब देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। के अलावा मदर डेयरी कंपनी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है।

जी हाँ, बुधवार यानी कल 17 अगस्त से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे। यह नई कीमत गुजरात समेत पूरे भारत में लागू होंगे।
गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी। अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा। वही मदर डेयरी के दूध प्रोडक्ट कल से महंगे हो जायेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: