शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP की बस खाई में गिरी, छह जवान शहीद कई घायल

6 ITBP personnel have lost their lives, 30 injured in bus accident in Jammu & Kashmir's Pahalgam
6 ITBP personnel have lost their lives, 30 injured in bus accident in Jammu & Kashmir’s Pahalgam
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ पहलगाम के चंदनवाड़ी में आईटीबी के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में आईटीबी छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर 19 एंबुलेंस तैनात हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बस चंदनवाड़ी से पहलगाम आईटीबीपी जवानों को ले जा रही थी। लेकिन ब्रेक फेल होने की वजह से बस खाई में गिर गई। बस में 39 जवान सवार थे। 37 जवान आईटीबीपी और दो जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे।
बताया जा रहा है कि ये सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे। अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान ब्रेक फेल होने के बाद बस नदी में गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले में चंदनवाड़ी पहलगाम के पास सड़क दुर्घटना में आईटीबीपी के छह जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल श्रीनगर ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: