रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निधन से उद्योग जगत हैरान, इसी महीने लॉन्च की थी आकासा फ्लाइट

Big Bull Bows Out | Rakesh Jhunjhunwala passes away
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इसी महीने 7 अगस्त को ‘आकासा’ एयरलाइन की शुरुआत करने वाले दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निधन से उद्योग जगत हैरान रह गया। राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। 5 हजार रुपए से 43.39 करोड़ रुपए का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: