स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट ,दिल्ली में 2,000 कारतूस किए बरामद


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और इसका नतीजा भी सामने आ रहा है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने पटपड़गंज इलाके से 2000 जिंदा कारतूसों को बरामद किया है। अब तक कारतूस सप्लाई करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। और अब इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है। पूरी दिल्ली समेत लालकिले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मुगलकालीन स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हर साल की तरह शहर की पुलिस ने कहा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है, जो ‘फुलप्रूफ होगी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कुछ दिन पहले बताया था कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, लाल किले और आयोजन स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को विभिन्न भूमिकाओं में तैनात किया जाएगा. हमने दिन के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की है।