

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश को भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है। दरअसल में जम्मू कश्मीर के राजौरी से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं।
सूचना के मुताबिक यह घटना राजौरी के दरहाल इलाके की है जहाँ सेना के एक कैंप के पास देर रात कुछ मूवमेंट देखी गई। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान
पूरे इलाके को घेर लिया और इस दो आतंकियों को मार गिराया। फिल्हाल इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। कहा जा रहा है कि आतंकी कैंप के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन संत्री की मुस्तैदी के चलते वो कैंप के भीतर घुस नहीं सके।