

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से सतर्कता बरतते हुए प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माने देना पड़ेगा।
बता दें कि राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,146 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही आठ मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 8205 हो गई है। उधर, दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है।