वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

IAF Agniveer Result 2022 declared on agnipathvayu.cdac.in, link to check CASB Air Force Agnipath result here
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती परीक्षा, 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी दर्ज कर के लॉगिन करना होगा।

बता दें कि इस वर्ष पहली बार अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई, 2022 से लेकर 31 जुलाई, 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के लिए 07 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके परिणाम आधिकारिक ई-मेल पर भी भेजे गए हैं।

क्या होगा अगला चरण?
भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से अब इस भर्ती के अगले चरण के तहत शॉर्लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीएसएल राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह परीक्षा 01 दिसंबर, 2022 को निर्धारित है। वहीं, इन उम्मीदवारो का इनरोलमेंट 11 दिसंबर, 2022 को होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: