Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली गलौज करने वाला श्रीकांत त्यागी अरेस्ट

Police arrest absconding BJP neta Shrikant Tyagi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पिछले दिनों महिला से अभद्रता और गाली गलौज करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। श्रीकांत नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस की कई टीमें चार दिन से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं। श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है। इससे पहले सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती दिखाई थी। उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता रहा है। इसकी कई तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हैं। हालांकि, इस कांड के बाद बीजेपी इसे अपना नेता मानने से इनकार कर रही है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास दिलाया था और हमारी मातृशक्ति विश्वास कर सकती है कि जब भी कोई संकट आएगा हमारे मुख्यमंत्री और शासन- प्रशासन साथ खड़ा है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़