

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में सस्ते स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले उन ग्राहकों को झटका लगने जा रहा है। ग्राहकों के साथ इसका असर चाइनीज कंपनियों पर भी पड़ेगा। भारत के स्मार्टफोन बाजार में चाइना का दबदबा है।भारत में चाइनीज ऐप्स के बाद सस्ते चीनी मोबाइल फोन पर भी बैन लग सकता है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये बैन उन मोबाइल पर रहेगा, जिनकी कीमत कीमत 12 हजार रुपए या 150 डॉलर से कम है। इसका बड़ा असर शाओमी पर पड़ेगा। यही कंपनी सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन बेचती है। बैन लागू होता है तो लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा। सरकार के इस फैसले का मकसद एंट्री लेवल सेगमेंट में घरेलू कंपनियों के दबदबे को कायम करना है। बता दें कि भारत इस वक्त दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, लेकिन भारत के इस मार्केट पर कब्जा चाइनीज कंपनियों का है। घरेलू कंपनियां इन चाइनीज कंपनियों के आगे टिक नहीं पाती है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, 150 डॉलर से कम के स्मार्टफोन ने जून 2022 तक तिमाही के लिए भारत की बिक्री में एक तिहाई का योगदान दिया है। इसमें चाइनीज कंपनियों का शिपमेंट 80% तक दर्ज हुआ है। सरकार के इस फैसले का सैमसंग और एपल को काफी फायदा होगा। सैमसंग बजट फ्रेंडली और एंट्री लेवल में अपने स्मार्टफोन लगातार पेश कर सकती है। बता दें कि वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनियां पहले से ही इनकम टैक्स विभाग निशाने पर हैं। इन कंपनियों पर टैक्स चोरी का भी आरोप लगा हुआ है। हाल ही में इन कंपनियों पर ईडी के छापे भी पड़े हैं।