
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कहते हैं इंसान की किस्मत बदलने में देर नहीं लगती है। आज हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी किस्मत एक झटके में ही बदल गई। इस पुलिस वाले ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह रातों-रात करोड़पति बन जाएगा। यह कहानी है पंजाब में तैनात एक पुलिसकर्मी की। बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में तैनात एक पुलिसवाले की 6 रुपए में किस्मत बदल गई। कुलदीप सिंह नामक इस कांस्टेबल ने 6 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा था जिस पर उसका 1 करोड़ रुपए का इनाम निकल आया। पंजाब पुलिस के कांस्टेबल कुलदीप सिंह मूलत: राजस्थान में श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। जॉब की वजह से वह खुद पंजाब आ गए। हालांकि, उनके माता-पिता, पत्नी और 8 वर्षीय बेटा श्रीगंगानगर में ही रहता है। कुलदीप सिंह की पोस्टिंग इस समय फिरोजपुर जिले में है। वह फिरोजपुर पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम में तैनात हैं और किसी न किसी काम से लुधियाना आते रहते हैं। उसने अपनी मां के कहने पर 6 महीने पहले ही लॉटरी डालना शुरू किया है। उसने बताया कि 4 महीने पहले भी उसकी 6 हजार रुपए की लॉटरी लगी थी। वह हर रोज नागालैंड स्टेट लॉटरीज का टिकट खरीदता है जिसके ड्रॉ दिन में 3 बार निकलता है। उसने 2 अगस्त को लुधियाना से 6 रुपए का टिकट खरीदा था। उसी शाम उसे ड्यूटी के दौरान दुकानदार का फोन आया कि उसकी लॉटरी निकली है। लॉटरी में 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतने पर कांस्टेबल कुलदीप सिंह के घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। कांस्टेबल के साथी भी बधाई दे रहे हैं। मां बलजिंदर कौर के साथ खुशी मनाते हुए कुलदीप ने कहा कि एक करोड़ रुपए की लॉटरी से अपने बेटे को अच्छी स्टडी दिलवाएगा और समाज में निचले स्तर से आने वाले जरूरतमंद बच्चों की मदद करेंगे।