
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPPSC PCS के नतीजे को रद्द करने की घोषणा की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ये फैसला एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। जिसके बाद अब इस परीक्षा के परिणाम फिर से जारी किए जाएंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ये भी आदेश दिया कि इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और एक महीने के अंदर मेन्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएं।
जानें क्या है पूरा मामला:
दरअसल में इस परीक्षा में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गई थी लेकिन इसमें ग्रुप ए और बी को हटा दिया गया था। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिक दायर की गई थ, जिसके बाद सरकार का जवाब था कि वे इस बारे में विचार कर रहे हैं।
हालांकि इसके बाद नियम में बदलाव हुआ और ग्रुप बी को इसमें शामिल कर दिया गया। इसकी सूचना 10 मार्च 2021 के गजट में प्रकाशित हई और पीसीएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2021 थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिसूचना जारी होने के बाद भी पूर्व सैनिकों को इसका फायदा नहीं दिया गया।