Jholewala fakir in Parliament since 2019: संसद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने महंगे बैग की वजह से आ गईं चर्चा में
Trinamool’s Mahua Moitra Responds To “Expensive Bag” Viral Video

Trinamool's Mahua Moitra Responds To "Expensive Bag" Viral Video

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों से मोइत्रा अपने महंगे वह की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने महंगे बैग की वजह से चर्चा में है। बीते दिनों सदन में महंगाई पर चर्चा हो रही थी और काकोली घोष महंगाई पर अपनी बात रख रही थीं। इस दौरान महुआ अपना ब्रांडेड बैग छुपाकर पैरों के पास रखती दिखीं। महुआ के पास लुई विटॉ का बैग था। इस बैग की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इसके बाद तो बैग को छिपाते हुए सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा था और इस मुद्दे ने एक अलग ही रुख ले लिया। वहीं, अब उनके इस ट्वीट पर महुआ मोइत्रा ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।
Jholewala fakir in Parliament since 2019.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 2, 2022
Jhola leke aye the… jhola leke chal padenge… pic.twitter.com/2YOWst8j98
इसके लिए सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी कई तस्वीरों को साझा किया। सभी तस्वीरों में वह अपने पसंदीदा बैग के साथ ही दिख रही हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया। सांसद ने लिखा कहा, ‘झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।