
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश में सीएनजी के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद पहली बार राज्य में कई जगहों पर सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई है। इन शहरों में कानपुर और आगरा का नाम सबसे ऊपर है। कानपुर में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 98 रुपए हो गई है।
बता दें कि बीते सात महीनों में कानपुर में सात बार सीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं। बुधवार को कीमत में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी के दाम 98 प्रति किलो हो गए हैं। वहीं जिले में पेट्रोल के दाम 96.27 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा आगरा में प्रति किलो सीएनजी 97.25 रुपए है जबकि पेट्रोल की कीमत 96.57 प्रति लीटर है।