
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अमेरिका में रहने वाले लड़के को आखिरकार कोर्ट ने भारत में रहने वाली लड़की से ऑनलाइन शादी करने की परमिशन दे दी है। शादी करने के लिए लड़का भारत नहीं आ पा रहा था। इसलिए दोनों ने कोर्ट में ऑनलाइन शादी कराने के लिए मंजूरी मांगी थी। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने लड़की को ऑनलाइन शादी की इजाजत दी है। कोर्ट के आदेश दिए जाने के बाद तमिलनाडु की वासमी सुदर्शिनी पीएन का शादी का सपना साकार होने जा रहा है। उनके होने वाले जीवनसाथी राहुल एल. मधु काफी समय से अमेरिका में है और भारत नहीं आ पा रहे हैं। अब ये जोड़ा वर्चुअल तरीके से शादी करने जा रहा है । मदुरै बेंच में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत उन्हें से शादी करने की मंजूरी दे दी है। अदालत ने अथॉरिटीज को याचिकाकर्ता सुदर्शिनी की शादी राहुल मधु के साथ ऑनलाइन मोड के जरिए तीन गवाहों की मौजूदगी में कराने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि शादी के बाद सुदर्शिनी मैरिज सर्टिफिकेट बुक में अपने और दूल्हे दोनों के साइन कर सकती हैं। ऑनलाइन या वर्चुअल शादी का कॉन्सेप्ट भले ही चौंकाने वाला लगे, लेकिन भारतीय कानून इसकी इजाजत देता है।तमिलनाडु की वासमी सुदर्शिनी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के राहुल एल. मधु से शादी करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में रिट दायर की थी। जिसमें हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वर्चुअली शादी करने और शादी रजिस्टर करने के साथ ही सर्टिफिकेट दिए जाने की अनुमति मांगी गई थी। कोर्ट ने कहा है कि तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी होगी। कोर्ट के फैसले के बाद लड़की-लड़का दोनों खुश हैं।