JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हुए हैं। शनिवार को जेपी नड्डा ने पटना में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना कॉलेज कैंपस में विरोध का सामना करना पड़ा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर लेफ्ट छात्र संगठनों और एनएसयूआई ने उनका विरोध किया। हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए हुए हैं। इसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। वे रविवार को पटना आएंगे। बता दें कि जेपी नड्डा पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उनके सम्मान के लिए यहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान लेफ्ट छात्र संगठनों और एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्र मांग कर रहे थे कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित किया जाए। छात्रों के हंगामे के दौरान स्थित को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।