
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता में महिलाओं को जीतने की इतनी जल्दी थी कि अपने आप को नियंत्रण नहीं रख सकीं। एक के बाद सभी साइकिल सवार आपस में टकराती चलीं गईं। हालांकि इस प्रतियोगिता में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह साइक्लिंग प्रतियोगिता यूरोप के फ्रांस में आयोजित की गई।
बता दें कि साइक्लिंग की सबसे प्रतिष्ठित रेस टूर डी फ्रांस में हादसा हो गया। ये घटना गुरुवार को महिलाओं की रेस में हुई। रेस के 5वें स्टेज में लगभग 50 साइकिलिस्ट आपस में टकरा गए। इनमें डेनिश साइकिलिस्ट एम्मा नोर्सगार्ड को बाएं कंधे में गहरी चोट आई। इसके बाद उन्हें रेस छोड़ना पड़ी। कई और साइकिलिस्ट्स को भी चोटें आई हैं। साइक्लिंग रेस प्रतियोगियों की आपस में टक्कर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।