सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Commonwealth Games 2022: भारत को मिले 2 पदक, वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने जीता कांस्य

Lifter Gururaja Poojary wins bronze, after Sanket Sargar’s silver opens India’s medal count
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में आज दूसरे दिन भारत ने 2 पदक अपने नाम किए। दोनों ही पदक भारत को वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। ‌‌संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग के 51 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता ‌। संकेत बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। उन्हें क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में हल्की चोट लग गई। इसी वजह से वे गोल्ड से चूक गए। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 135 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया। जबकि दूसरे और तीसरे प्रयास में वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 किलो भारवर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। गुरुराजा पुजारी ने कुल 269 किलो वजन उठाया। इस कैटेगरी को गोल्ड अजनिल बिन मुहम्मद ने जीता, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 285 किलो वजन उठाया। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत ने दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के चैम्पियन रह चुके हैं। बता दें कि कर्नाटक के उडुप्पी जिले के गुरुराजा पुजारी ने इससे पहले 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गुरुराजा ने मेडल जीता था। तब उन्होंने 56 किलो वाली कैटेगरी में हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बार उन्होंने कैटेगरी बदली और 61 किलो में आए, जहां मेडल का रंग भले ही सिल्वर से ब्रॉन्ज हो गया, लेकिन वह खाली हाथ नहीं लौटे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: