
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राष्ट्रमंडल खेलों यानी कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से होने जा रही है। लेकिन इसकी शुरुआत से दो दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने दी है।
बता दें कि हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने हैं। हालांकि, वह इसी टूर्नामेंट में चोटिल भी हो गए थे और उन्होंने ठीक होने की उम्मीद जताई थी।