

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अगर आप 5G कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने इसके स्पेक्ट्रम नीलामी को भी हरी झंडी दे दी थी। उसके बाद देश में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। ट्राई ने भोपाल समेत 4 शहरों में 5G स्माल सेल की टेस्टिंग की है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने बताया कि भोपाल स्मार्ट सिटी, जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली, दीनदयाल पोर्ट कांडला और नम्मा मेट्रो बेंगलुरु में 5जी का परीक्षण हुआ है। टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार वह देश के कई हिस्सों में 5G कनेक्टिविटी की पायलट टेस्टिंग कर रहा है। भोपाल पहली स्मार्ट सिटी है, जिसमें 5G की टेस्टिंग की जा रही है। इस टेस्टिंग से यह पता किया जा रहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी देने के लिए शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में 5G सेवाओं को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पूरे भारत में 5G पहुंचने में अप्रैल 2023 तक का समय लग सकता है। 5G आने के बाद यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही बड़ी से बड़ी फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे। 5G की लॉन्चिंग के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा काम किया जा सकेगा। सेल्फ ड्राइव कार, स्मार्ट ऑफिस और स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट पर काम करना आसान हो जाएगा। इसे देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने 5G फोन भी लॉन्च कर दिए हैं। फिलहाल भारत में 4G कनेक्टिविटी सुचारू रूप से कार्य कर रही है।