
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई। एक डबल डेकर बस को दूसरी डबल डेकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पॉइंट 25 पर हुई है, जिसमें 8 यात्रियों की मौत हुई है और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकतर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं। सोमवार को भी कई बसें जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे वाली बस रुकी तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में डबल डेकर बस में सवार 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और बहुत लोग घायल हो गए हैं। मौके पर बाराबंकी पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची हुई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।