शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बने

HISTORY! Silver medal for Neeraj Chopra in men’s javelin final. He becomes only the 2nd Indian after Anju Bobby George to win a medal at the World Championships
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए जिन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में 88 .13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था । फाउल से शुरुआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86.37 और चौथे प्रयास में 88 .13 मीटर का थ्रो फेंका। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला।क्वालिफायर इवेंट में नीरज ने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में वह पहले और ओवर-ऑल दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल में उनका प्रदर्शन क्वालिफायर जैसा नहीं था। फाइनल में उनका बेस्ट 88.13 मीटर रहा। भारत के रोहित यादव 78 .72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा। शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे। ऐसे में वह एलिमिनेट कर दिए गए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: